बलरामपुर, अनिल गुप्ता: रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल सनावल के मंडल अध्यक्ष सत्यम जायसवाल के निर्देशानुसार एवं नेतृत्व में रविवार को सनावल मंडल अंतर्गत बरवाही शक्ति केंद्र के ग्राम इंद्रावतीपुर बूथ क्रमांक 42 एवं 43 में कमल युवा वाहिनी का सत्यापन एवं नए मतदाताओं को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया.
जिसमें कि आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मुंद्रिका सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल प्रभारी अजय गुप्ता मण्डल महामंत्री / शक्ति केंद्र प्रभारी रामजीत पावले सह प्रभारी नरेंद्र यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रचार प्रसार प्रमुख रोशन ठाकुर ग्राम इंद्रावतीपुर भाजपा के वरिष्ट कनिष्ठ कार्यकर्ता साथ ही बूथ को मजबूत बनाने वाले नव गठित युवा कमल वाहिनी के बूथ के सभी युवा मोर्चा के जाबाज कार्यकर्ताओ के उपस्थिति में बैठक संपन्न कराया गया.
ये भी पढ़िए…