बलरामपुर। सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज आज रामानुजगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जमकर होली खेली. चिंतामणि महाराज और बीजेपी कार्यकर्ता दोनों एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए नजर आए. इस दौरान नगर के वरिष्ठ नागरिक सुभाष जायसवाल के घर चिंतामणि महाराज पहुंचे. कार्यक्रम में ओम जायसवाल आरके पटेल सुभाष केशरी विजय तिवारी बजरंग गुप्ता अनुप कश्यप विकास अग्रवाल सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.
जनता और कार्यकर्ता मिलकर लड़ रहे चुनाव
रामानुजगंज में चिंतामणि महाराज ने कहा कि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र की जनता और बीजेपी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस से वापस बीजेपी में लौटने के बाद उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग मिल रहा है और अपनी जीत को लेकर उन्हें कोई आशंका नहीं है.
ये भी पढ़िए…...
झारखंड में भाजपा ने चतरा से कालीचरण सिंह, धनबाद से ढुल्लू महतो और दुमका से सीता सोरेन को दिया टिकट