रांची, विष्णु पांडेय : मंगलवार को भी भाजपा विधायकों ने नियोजन नीति को लेकर 60-40 नाय चलतौ लिखा टी शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे. भाजपा विधायकों ने विधानसभा मुख्य द्वार पर प्रदर्शन और नारेबाजी की. कहा ‘60-40 नाय चलतौ’, ‘1932 की भेलो का नारा’ लगा रहे थे, भाजपा विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है. कैसे इस मामले पर राज्य में गतिरोध कायम रहे और युवा दर-दर भटकते रहे, इसपर सरकार काम कर रही है. सरकार के पास न तो रोजगार देने की नीति है और ना तो नियत उन्होंने कहा कि सरकार पिछले दरवाजे से नियोजन नीति ला रही है, जबकि सत्र चल रहा है तो इस नीति को पहले सदन में लाना चाहिए था.
इसे भे पढ़िए….
Mumbai: ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2023’ समारोह का आयोजन 15 मार्च को