धमतरी। अंचल में पोला पर्व के दिन से तीज पर्व की शुरूआत हो गई है। करूभात के एक दिन पहले बाजार में करेला 80 रुपये किलो बिका। सुबह से रात तक सब्जी बाजार में करेला की मांग रही। वहीं त्यौहार के दिन भी सुबह से करेला की मांग शुरू हो जाएगी, ऐसे में करेला के दाम और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि करेला की किल्लत भी हो सकती है। कुछ लोग तो महंगाई से बचने दो दिन पहले ही करेला खरीदकर रख लिए है।
तीज पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। महिलाओं का पोला पर्व के दिन से ही तीज पर्व मनाने ससुराल से मायके जाने का सिलसिला शुरू हो गई, जो उपवास के दिन तक चलेगा। 17 सितंबर को करूभात का पर्व अंचल में मनाया जाएगा, ऐसे में पर्व के एक दिन पहले ही 16 सितंबर को शहर के इतवारी बाजार, गोल बाजार, सिहावा चौक के पास संचालित सब्जी बाजार, रामबाग बाजार समेत ग्रामीण अंचलों के बाजारों में करेला की खूब मांग रही। करूभात पर्व को बाजार में करेला के दाम आसमान छू लिया। प्रति किलो बाजार में करेला 80 रुपये तक बिका। दाम बढ़ने के बाद भी लोगों ने करूभात पर्व के लिए रस्म निभाने के लिए करेला की खरीदी महंगेदामों में की। दाम अधिक होने के बाद भी चिल्लर सब्जी बाजार में करेला की मांग रात तक बनी रही।
वहीं पर्व के दिन भी सुबह से शाम तक करेला की मांग रहेगी। करेला की मांग अधिक होने से पर्व के दिन किल्लत होने की आशंका है, ऐसे में करेला के दाम और बढ़ने की आशंका है। पर्व के चलते करेला अन्य दिनों की अपेक्षा प्रति किलो 60 रुपये अधिक दाम पर बिका। करेला को लेकर बाजार में जमकर मुनाफाखोरी चला।करूभात पर्व के दिन व एक दिन पहले करेला के दाम बढ़ने की आशंका को देखते हुए कई परिवारों ने दो दिन पहले ही सब्जी बाजार से 20 रुपये किलो में करेला खरीद कर स्टाक कर लिया था। ऐसे लोगों को महंगाई का मार झेलना नहीं पड़ा। जबकि एक दिन पहले खरीदने वालों को 60 रुपये अधिक दाम पर खरीदना पड़ा।
ये भी पढ़िए….
लातेहार में हथियार के बल पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप में की लूटपाट