रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: छत्तीसगढ़ राज्य पूर्व गृहमंत्री एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का ऐसा अंदाज अक्सर देखने को मिल ही जाता है. कहीं बीच बाजार में खुद पहुंचकर सब्जियां खरीदने लगते हैं. कई मशरूम खरीदने लगते हैं हद तो तब हो गई जब बुधवार को झारा बाजार में हल्दी और धनिया सहित किराना सामान के दुकान पर भाव जानने पहुंच गए. उन्हें देखकर दुकानदार भी हैरान और परेशान हो गए. दुकानदार ने हाथ जोड़कर नेताम से कहां आप हमारे छोटे दुकान पर आए मुझे बहुत खुशी हुई आपका यह अंदाज और लोगों से निराला है. मैं क्षमा चाहता हूं कि मैं आपको बैठने के लिए भी नहीं कह पा रहा हूं. जिस पर नेताम ने हाथ जोड़ते हुए कहा देखो भाई यहां कोई छोटा बड़ा नहीं है हम सब इंसान है और हर इंसान को एक दूसरे की आवश्यकता पड़ती है. इस समाज में रहकर सामाजिक तरीके से जीना होता है और मैं वही कर रहा हूं.
इसके पश्चात नेताम सब्जी की दुकान पर पहुंचकर गाजर और प्याज खरीदा और पैसे दिए. सब्जी व्यवसाई हाथ जोड़कर पैसे लेने से इनकार करने लगा और कहा कि हमें भी सेवा का मौका दीजिए तो नेताम ने कहां हम आपके लिए हैं आप हमारे लिए हैं. ऐसे ही दुनिया चलेगी, लेकिन व्यवसाय से कोई समझौता नहीं करना चाहिए. कमाओगे नहीं तो घर परिवार कैसे चलेगा. इसी प्रकार लगभग 40 से 45 मिनटों तक पूरा बाजार भ्रमण करते रहे घूम घूम कर सबका हाल चाल लेते रहे उसके पश्चात अपने ग्राम सनावल के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़िए…
Balrampur: स्कूली बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 35 से 40 बच्चे घायल; दो की हालत गंभीर