रामानुजगंज, अनिल गुप्ता : हिंदू नव वर्ष एवं श्री राम नवमी के उपलक्ष में 29 मार्च दिन बुधवार अष्टमी के दिन बजरंग दल ने रामानुजगंज में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया. जिसमें आस पड़ोस के गांव से भी लोग आकर सम्मिलित हुए बजरंग दल द्वारा आयोजित भव्य बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी लोग आकर जुड़े. रैली के दौरान आतिशबाजी एवं रामानुजगंज बस स्टैंड में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. कार्यक्रम हनुमान मंदिर बीच बाजार से होते हुए संपूर्ण नगर भ्रमण करते श्री राम मंदिर रामानुजगंज में हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात समापन हुआ. बाइक रैली आयोजन में अन्य हिंदूवादी संगठनों का भी सहयोग रहा मुख्य रूप से नैतिक विकास संघ का विशेष सहायता रहा.
रात्रि 8:00 बजे तक रहा राम भक्तों का जोश बरकरार
बाइक रैली दोपहर 2:00 बजे हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ जो नगर भ्रमण करते हुए आज पड़ोस गांव से होते हुए रात्रि 8:00 बजे राम मंदिर में चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण के बाद समापन हुआ. आयोजन समिति में अश्वनी गुप्ता जिला माहा मंत्री जस्सू केसरी जिला संयोजक , शिद्धान्त यादव , नयन गुप्ता नगर संयोजक , अश्वनी केसरी विकास गुप्ता , सुशील मेहरा , नेहाल कश्यप , सूरज कश्यप , अकाश ठाकुर , शुभम गुप्ता , राहुल जीत सिंह , वतन गुप्ता , आशीष चौबे , आशीष सिंह , हरिनंदन ठाकुर , सौरभ श्रीवास्तव , अमित कुशवाहा , विद्यासागर पटेल , रोहित पुरी , कुंदन कश्यप , यस रवि , हर्ष सोनी , अभी वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़िए….