बलरामपुर, अनिल गुप्ता: जिले के विधायक बृहस्पति सिंह का आम जनता ने क्या-क्या रूप नहीं देखा. हमेशा अपने नेक कार्य और व्यवहार के लिए मशहूर विधायक बृहस्पति सिंह को आज आपको इस रूप में भी देखना चाहिए. अपने घर पर ही गमछा और गंजी पहनकर ग्रामीणों का समस्या और शिकायत सुनते हैं साथ ही साथ समाधान भी करते हैं. जिसका जैसा समस्या उसका वैसा ही समाधान. भले ही विधायक का अपना कार्यकर्ता ही क्यों न हो, गलत करने पर विधायक फटकार भी लगाते हैं. ऐसे जनप्रतिनिधि का एक चेहरा ऑफबीट के प्रतिनिधि ने देखा. विधायक की गलतियों को हर मीडिया ने दिखाया साथ में हमने भी दिखाया लेकिन उनकी अच्छाइयों को जनता के सामने हर हाल में दिखाना चाहिए.
हमारे प्रतिनिधि जब विधायक के घर पहुंचे तो देखा कि विधायक गम्ची और गंजी में ग्रामीण का इलाज कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया की विधायक जी आप क्या कर रहे हैं, तो उन्होंने बहुत ही सहज और सरल स्वभाव में बस इतना ही कहा कि मेरा काम है सेवा करना और मैं वही कर रहा हूं. ग्राम महावीरगंज के नरेश भगत जी है इनकी तबीयत बहुत दिन से खराब चल रही थी. मैंने नहीं बुलाया था तो उन्होंने बताया कि उनको शुगर की बीमारी भी है, तो वही शुगर लेवल चेक कर रहा था. डॉक्टरों से बात की कौन सा दवाई देना है वह दवा को मंगवाया हूं. इनको दवा और इलाज सब मुफ्त मिलेगा. हम तो यही चाहते हैं जिस क्षेत्र में हम हैं हमारी जनता खुश रहे, उनकी खुशी में मैं अपनी खुशी देख लेता हूं.
ये भी पढ़िए….
Balrampur: अब नगर में जल्द होगी पेयजल की समस्या दूर, जानिए नगर पंचायत की रणनीति