बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में मजदूरी भुक्तान को लेकर मजदुर संघ ने बलरामपुर कलेक्टर के जन चौपाल में वन विभाग के तत्कालीन वन परिक्षेत्राधिकारी प्रेमचन्द मिश्रा के विरोध में किए थे शिकायत। मजदूरो का कहना है कि हमलोगों से वन विभाग ने ग्राम पंचायत धनवार से गोबरा सड़क एवं ग्राम पंचायत कुंदी से बिसुनपुरा तक डब्लू बी एम सड़क निर्माण में कार्य करने वाले मजदूरो को आधा अधूरा मजदूरी भुक्तान किया गया था।
अब 8 से 9 माह बीत जाने के बाद भी शेष मजदूरी भुक्तान नहीं हुआ है। मजदूरो ने अपने मजदूरी भुक्तान को लेकर दिनांक 8 जून 2023 को वाड्रफनगर एसडीएम को ज्ञापन सौप कर 3 दिवस का अल्टीमेटम देकर हाइवे मार्ग पर स्थित बसन्तपुर यात्री प्रतीक्षालय में धरना प्रदर्शन करना सुनिश्चित किए थे। जिसपर वाड्रफनगर एसडीएम शशि चौधरी ने मजदुर संघ के लोगों से बात कर उनकी समस्या से अवगत हुए उसके बाद उन्होंने इस सबंध में वन विभाग के अधिकारियो से बात किए।
एसडीएम ने मजदूरी भुक्तान पर कहां कि आपका शिकायत पत्र मुझे मिला है। जिसका हम जांच करा रहे है और जांच में सही पाए जाने वाले सभी मसजदूरो का मजदूरी भुक्तान 20 जून तक करा दिया जाएगा। जिसके बाद मजदुर संघ ने वाड्रफनगर एसडीएम शशि चौधरी पर विश्वास दिखाते हुए अपना धरना प्रदर्शन स्थगित किए।
ये भी पढ़िए….
शराब घोटाले पर BJP का पोस्टर वार: BJYM ने दुकानों के पास चस्पा किए पोस्टर