बलरामपुर, अनिल गुप्ता : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत् नगर पंचायत कुसमी अंतर्गत नगर के युवा कल्पना एवं प्रमोद को आज बेरोजगारी भत्ता की स्वीकृति प्रदान की गयी. योजनान्तर्गत उन्हें 2500 रूपए प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा. दोनों युवा इस योजना से बहुत हीं खुश एवं आशान्वित हैं. इनका कहना है कि इस योजना से रोजगार की तैयारी करने हेतु सहायता मिलेगा. जिससे की वे आने वाले समय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे.
इन हितग्राहियों में एक कल्पना तिर्की अंबिकापुर से बीएससी की छात्रा है और नर्स बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए वह मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त बेरोजगारी भत्ता योजना को एक वरदान के रूप में देखती है. वहीं सुरक्षाकर्मी के रूप में अपना करिअर बनाने को इच्छुक कुसमी निवासी प्रमोद तिर्की का मानना है कि अब वह इस बेरोजगारी भत्ते से अपने सपने को पूरा करने में सहायता मिलेगा. दोनों युवा द्वारा इस योजना में शामिल होकर मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया.
ये भी पढ़िए….