बलरामपुर। बलरामपुर थाने में स्वाथ्यकर्मी का शव मिलने के मामले में शनिवार काे शव का अंतिम संस्कार कराने नया पारा के संतोषीनगर बलरामपुर एसडीएम पहुंचे। जहां बंग समाज ने शव को जलाने से इनकार कर दिया। समाज का कहना है कि जिनका अकालमृत्यु होता है उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है। इसके बाद एसडीएम के मौजूदगी में शव को घर के करीब दफनाया गया।
गौरतलब हो कि गुरुवार को हुए थाना में स्वास्थ्यकर्मी की मौत के बाद शुक्रवार को दिन भर चले बवाल के बाद शाम को इस मामले का पटाक्षेप हो गया। इधर शनिवार को एसडीएम गांव पहुंचे, लेकिन लोगों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। उनका कहना है कि अकालमृत्यु की स्थिति में शव को दफनाया जाता है।
इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई कांग्रेस नेता मृतक के घर पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चलाने में सक्षम नहीं है। आए दिन छत्तीसगढ़ में अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ अब मणिपुर बन गया है।
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम देर शाम मृतक के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से बात की और कहा इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं और परिवारवालों को अपनी तरफ से पांच लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। मृतक के लड़के की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चा जहां तक पढ़ेगा, उसका खर्चा मैं वहन करूंगा।
तत्काल 50 हजार रुपये सहायता राशि भी प्रदान किया। आगे मंत्री नेताम ने कहा कि, इस पूरी घटना की इंक्वायरी जज के द्वारा की जा रही है। इस मामले में जो भी जिम्मेदार होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।