बलरामपुर। बलरामपुर जिले के डिंडो चौकी क्षेत्र अंतर्गत युवती से शादी का झांसा देकर दो वर्ष से लगातार दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बीते मंगलवार देर शाम जेल भेजा है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बीते मंगलवार पीड़िता ने पुलिस चौकी डिंडो में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि आरोपित सुनील यादव के द्वारा वर्ष 2023 से बातचीत करता था और शादी का झांसा देकर लगातार दो वर्षों तक दुष्कर्म किया है, शादी की बात तो टालने लगा।
पीड़िता की शिकायत पर डिंडो पुलिस चौकी ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। आरोपित सुनील यादव को केस दर्ज किए जाने के महज चंद घंटों के भीतर डिंडो चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गजपति मिर्रे के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ घेराबन्दी कर हिरासत में लिया गया। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपित ने जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित सुनील यादव को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा है।
ये भी पढ़िए……….