बलरामपुर, अनिल गुप्ता। जिले में बहने वाली प्रमुख नदियां कन्हर, सिन्दूर, चनान, गलफुला, इरिया, मोरन, गागर सहित सभी छोटी-बड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं. जुलाई महीने के अंतिम दिन शुरू हुई बारिश पिछले चार दिनों से जारी है. कन्हर नदी झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में बहती है और दोनों राज्यों के बीच सीमा का निर्धारण करती है.वहीं गलफुला नदी कुसमी को जशपुर जिले से जोड़ती है लगातार हो रही बारिश से सभी नदियों का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है=
कुछ वार्डों में जलभराव की संभावना
रामानुजगंज के कुछ वार्डों में जलभराव की संभावना बनी हुई है. नगर पंचायत सीएमओ सुमित मेहता के द्वारा वर्षा ऋतु में अतिवर्षा से विभिन्न वार्डो में जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल राहत कार्यवाही के लिए नगर पंचायत कर्मचारियों की ड्यूटी सभी वार्डों में लगाई गई है. लगातार बारिश के कारण नगर के किनारे के वार्डों में जलभराव एवं वार्ड क्रमांक 3, 9,12, 14,15 में कन्हर नदी की ओर से पानी जाने की संभावना बनी हुई है.

बीते चार -पांच महीने से कन्हर नदी पूरी तरह से सूखी हुई थी. अब लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. फिलहाल नदी के दोनों किनारों पर पानी बह रहा है. नदी में पहले दुर्घटनाएं भी हो चुकी है इसलिए लोगों को नदी के पास जाने से रोकने के लिए समझाइश दी जा रही है.
