बलरामपुर/रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वृक्ष संपदा योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्थानीय जनप्रतिनिधि ने हितग्राही अभिषेक दुबे के 2 एकड़ क्षेत्र में टिशु कल्चर सागवान प्रजाति का वृक्षारोपण किया. इसके साथी हितग्राही नीलेश दुबे ने 1 एकड़ क्षेत्र में 250 मिनट टिशु कल्चर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री से बात करते हुए हितग्राही अभिषेक दुबे ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि अपनी निजी भूमि पर सागवान का पौधारोपण कर रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री ने वन संपदा योजना का शुभारंभ करने के लिए देते हुए आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की राशि का ऑनलाइन अनसुना किया जिसके तहत जिले के नव हितग्राहियों खाते में 1660000 रुपए अंतरण किया. मुख्यमंत्री वन संपदा योजना का शुभारंभ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिले के रामानुजगंज वन परीक्षित पर राधा नगर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को मुख्यमंत्री बघेल द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री वृष संपदा योजना के शुभारंभ की बधाई और शुभकामना दे.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जंगल और जैव विविधता हमारी पहचान है हमारा पर्यावरण और वन बचा रहे इस दिशा में हमारी सरकार द्वारा लगातार कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैदानी क्षेत्र के लोगों को इस योजना से ज्यादा है यारा जुड़ने के लिए प्रयास की आवश्यकता है. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को मैदानी स्तर पर योजना के सभी लाभ हितग्राहियों को बताते हुए प्रोत्साहित करने की बात कही. इस अवसर पर जिला कलेक्टर विजय दयाराम डीएफओ विवेकानंद झा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह मंडी अध्यक्ष जमुना सागर वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक जयसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
ये भी पढ़िए…..