पटना: शनिवार को पूर्वी क्षेत्र के सभी ऑटो रिक्शा का हड़ताल रहेगा। टाटा पार्क ऑटो स्टैंड की घेराबंदी के मामले में पटना नगर निगम आयुक्त और ऑटो चालक संघ के साथ बातचीत हुई। वहीं संतोष जनक बातचीत नही होने पर शनिवार को पूर्वी क्षेत्र के सभी ऑटो रिक्शा को बंद कर हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में कंकड़बाग, नाला रोड, हनुमान नगर, बाजार समिति, गाय घाट, अगमकुआं जाने वाले सभी ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा बंद रहेंगे।
क्या है वजह
गुरुवार की रात करीब 11 बजे टाटा पार्क ऑटो स्टैंड का घेराव किया गया था। इसके बाद मात्र आने-जाने के लिए जगह बची है। स्टैंड की समस्या को लेकर सभी ऑटो चालक प्रदर्शन कर रहे थे। ऑटो यूनियन लीडर नवीन मिश्रा ने प्रशासन से मांग करते हुए बताया कि मेट्रो निर्माण से उन्हें कोई एतराज नहीं है। बल्कि टाटा पार्क के ऑटो स्टैंड के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जरूरी है। सड़क पर ऑटो लगेगी तो जाम की समस्या हो जाएगी। ऑटो के पार्किंग की व्यवस्था जल्द की जाए। इसके बाद नगर निगम आयुक्त के साथ बैठक हुई, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला।