बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर अंतर्गत परिवहन चेक पोस्ट धनवार में ड्यूटी पर तैनात शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपितों को पकड़ा है, जिसमें से एक नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस के द्वारा साेमवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार, परिवहन उप निरीक्षक भूषण ध्रुव द्वारा दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, दिनांक 4 अक्टूबर की रात लगभग 10:10 बजे वह अपने सहकर्मी परिवहन उप निरीक्षक सिद्धार्थ पटेल, प्रधान आरक्षक कौशल साहू एवं ड्राइवर ओम प्रकाश राजवाड़े के साथ आरटीओ बेरियर में ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान आरोपीगण चंदन यादव, कैलाश यादव, उपेन्द्र उर्फ गोलू यादव एवं उनके साथ पांच अन्य अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और पूर्व विवाद के चलते कर्मचारियों से गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे।

आरोपितों ने आरटीओ ऑफिस में घुसकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई तथा स्टाफ को धमकाया। इसके साथ ही परिवहन निरीक्षक महेन्द्र सिंह कुलदीप के कमरे में घुसकर भी गाली-गलौज एवं मारपीट की गई।
विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि दिनांक एक जनवरी को चंदन यादव ने तेज गति से वाहन चलाकर बेरिकेट पर चढ़ा दिया गया था, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी। हालांकि उस समय दोनों पक्षों में से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन इसी रंजिश को लेकर चार अक्टूबर की रात को योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया।
पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपिताें की तलाश जारी है।
पुलिस ने इस मामले में तीन मुख्य आरोपितों कैलाश यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी बसंतपुर, उपेन्द्र उर्फ गोलू यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी प्रेमनगर, रंजन रवि, उम्र 32 वर्ष, निवासी बसंतपुर सभी आरोपी थाना बसंतपुर क्षेत्र के निवासी हैं। इसके साथ पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, उप निरीक्षक रघुनाथ सिंह मरावी, सहायक उप निरीक्षक धनसिंह सांडिल्य, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, आरक्षक विवेक कुमार एवं आरक्षक अनिल पण्डयार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये भी पढ़िए……