हजारीबाग। मेंहदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना, लेने तुझे ओ गोरी, आएंगे तेरे सजना…। हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल सिर्फ 25 जोड़ों की सामूहिक शादी नहीं करा रहे, बल्कि विवाह का रस्म उत्सव बन गया है। शादी के पहले गीत, संगीत और नृत्य दौर चला और मेंहदी की रस्म अदायगी भी हुई। अब तो बस विवाह मंडप में सात फेरे लेने और डोली उठने की देर है। डीपीएस शंकर का विशाल मैदान नयनाभिराम शादी मंडप में तब्दील हो चुका है। शहनाइयों की गूंज सदाएं दे रही हैं। चहुंओर उल्लास का वातावरण है। कहीं से यह प्रतीत नहीं हो रहा कि किसी अंजान की शादी है। अपने घर में वैवाहिक मंगलाचरण के लिए कोलकाता के यूनिक म्यूजिकल फेरे के लिए ख्यातिप्राप्त राघवेन्द्र कुमार गौतम उर्फ राघव पंडित जी और उनके 40 पंडितों की टीम मौजूद हैं।
हजारों मेहमान इस सामूहिक विवाह के साक्षी होंगे। उनके समक्ष 25 जोड़े अग्नि को साक्षी को मान एक-दूजे का दामन थामेंगे। किसी जनप्रतिनिधि की पहल पर ऐसी अनोखी सामूहिक शादी अपने आप में अविस्मरणीय, अभूतपूर्व और ऐतिहासिक पल को समेटे दर्शनीय होगी। सामूहिक भोज में झारखंडी पारंपरिक व्यंजन के साथ भारत के कोने-कोने के विभिन्न मेन्यू भी उपलब्ध होंगे। बाराती और शराती दोनों पक्षों के लोग इन लजीज व्यंजनों का स्वाद जमकर उठा पाएंगे। बहरहाल, ऐसे उत्सव भरे माहौल से कौन अछूता रहना चाहेगा और इसकी अनुभूति भी तब हुई, जब सदर विधायक भी खुद को वैवाहिक जश्न के माहौल में रमने से खुद को रोक नहीं पाए। विधायक पूरे परिवार पत्नी निशा जायसवाल, पत्र करण जायसवाल, जुड़वां भाइयों प्रशांत और निशांत समेत बहन-बेटियों की शादी के मौके पर जमकर थिरके।
जनता के साथ दोहरी खुशी बांटे रहे विधायक
दोहरी खुशी की बात यह है कि सदर विधायक अपने दो जुड़वे छोटे भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जायसवाल की शादी के 25 वें सालगिरह के मौके पर इस अनूठी पहल की शुरूआत कर रहे हैं। हजारीबाग के डीपीएस स्कूल मैदान में 14 दिसंबर को निर्धन परिवार के 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का विराट और पुनीत आयोजन निश्चित रूप से यादगार बनने जा रहा है। सामूहिक विवाह स्थल पर 25 जोड़ों के लिए 25 बेहद आकर्षक मंडप का निर्माण किया गया है। यहां एक विशाल स्टेज है, जहां बारातियों और शादी के शामिल होने वाले अतिथियों के मनोरंजन की भी भरपूर व्यवस्था की गई है। इसके लिए 30 सदस्यीय कलाकारों का नामचीन और प्रसिद्ध जत्था भी यहां आने वाला है। इस शादी समारोह को एक प्रसिद्ध इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डिजाइन और संचालित कर रही है।
आंसू थमना नहीं होगा आसान, जब विधायक करेंगे 25 बहन-बेटियों का कन्यादान
वह पल बड़ा ही भावुक होगा और आंसू थमना आसान नहीं होगा। किसी पिता या भाई के लिए एक बेटी-बहन को विदा करना आसान नहीं होता। यहां तो सदर विधायक सामूहिक विवाह सम्मेलन में 25 बहन-बेटियों का कन्यादान कर उन्हें एक साथ विदा करेंगे।
गरीब बेटियों की होगी शाही शादी : मनीष जायसवाल
कौन कहता है कि गरीब बेटियों की शाही शादी नहीं हो सकती। बस समाज के लोगों का दिल बड़ा होना चाहिए। यह कहना है हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जासवाल का। वह 14 दिसंबर को डीपीसी मैदान में 25 निर्धन जोड़ों का न सिर्फ सामूहिक विवाह करा रहे हैं, बल्कि उनकी गृहस्थी बसाने के लिए रोजगार और साजो-सामान की भी पूरी व्यवस्था की है। विधायक कहते हैं कि यह शादी किसी शाही शादी से कम नहीं होगी। उन्होंने एक छोटी-सी कोशिश की है कि न सिर्फ 25 निर्धन परिवार के बेटियों के हाथ पीले हों, बल्कि उनकी गृहस्थी भी बसे। उन्होंने बेरोजगार वर को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास किया है, जिसका गवाह पूरा हजारीबाग बनेगा। उन्होंने नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए सभी को आमंत्रित किया है।
ये भी पढ़िए………..
Raipur : शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर एक हजार जवान तैनात, चेकिंग अभियान तेज