बलरामपुर। रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 01 में संचालित न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल में आज मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले बच्चों को एवं खेलकूद में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बच्चों के अभिभावकों के लिए भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावकों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.
बच्चों को दी जा रही बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा
इस दौरान न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जय कुमार रवि ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि क्षेत्र के बच्चों का बेहतर विकास हो सके जिससे यहां के बच्चे भी आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे. समारोह कार्यक्रम में स्कूल के विवेक मेहता कलिस्ता तिग्गा सान्या परवीन खुशी कश्यप नगमा परवीन गायत्री गुप्ता अनिता शर्मा पूजा रवि सोनम गुप्ता मानसी केशरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल, पार्षद उमेश सिंह गहरवार, एएसआई तिर्की सुनील, भारती, उज्जवल तिवारी, सुनील ठाकुर, अख्तर अली एवं अन्य गणमान्य नागरिक और बच्चों के अभिभावक शामिल हुए.
ये भी पढ़िए……
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में चैत्र नवरात्र शुरू, प्रथम दिन शैलपुत्री की हुई आराधना