कोडरमा, अरुण सूद: भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भाजपा सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्य निरीक्षण करने के क्रम में भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा और लोगों तक जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने के क्रम में क्षेत्र की सांसद सह शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव करमा अस्पताल परिसर में पहुंची. जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नौ वर्ष पूरे होने पर महा जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम किया जा रहा है. भाजपा सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्य को संगठन में विकास तीर्थ का नाम दिया है जिसकी जानकारी देने के लिए जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता संपर्क में लगे हैं.
पिछले 9 वर्ष में जो कार्य हुए है उसके आगे 70 वर्ष फीके पड़ रहे है: अन्नपूर्ण देवी
कोडरमा सांसद सह शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा ने अपने पिछले 9 वर्ष में जो कार्य किए हैं, पीछे के 70 वर्ष फीके पड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में ही करमा अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. बावजूद झारखंड सरकार कि निकम्मेपन के कारण और सही एजेंसी को कार्य नहीं मिलने के कारण करमा अस्पताल बेहाल पड़ा हुआ है. सारे काम रुके हुए हैं. करमा अस्पताल 2022 में ही बनकर तैयार होना था परंतु झारखंड सरकार की नाकामियों के कारण यह अस्पताल बंद पड़ा है. केंद्र सरकार ने अपना काम किया परंतु राज्य सरकार का उदासीन रवैया क्षेत्र की जनता को इस बड़े अस्पताल से वंचित होना पड़ रहा है. आम जनता को यह सारी सुविधाएं मिलने में कुछ दिन और वक्त लगेगा.
अथक प्रयास से करमा अस्पताल का टेंडर करवाई थी ,झारखंड सरकार का उदासीन रवैया अस्पताल का काम ठप्प: नीरा यादव
डॉ नीरा यादव ने कहा कि हमने अथक प्रयास करके इस अस्पताल को केंद्र में मिलकर, स्वास्थ्य मंत्रालय एवं श्रम मंत्रालय में जाकर इसकी मंजूरी दिलाने में अपना पूरा प्रयास किया. सरकार का उदासीन रवैया और राजनीति के कारण झारखंड सरकार इसे जल्द बनवाने में नाकामयाब है. अन्नपूर्णा देवी और नीरा यादव तथा भाजपा जिला के पदाधिकारी विभिन्न मंडल के अध्यक्ष आम गरीब जनता करमा की जनता उक्त स्थल की निरीक्षण किया. अन्नपूर्णा देवी ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द स्वास्थ्य सचिव से मिलकर इस समस्या का निराकरण किया जाएगा. वैसे पुनः टेंडर की पूरी प्रक्रिया कर ली गई है.
कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिन्हा, कोडरमा मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, कोडरमा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल, झुमरी तिलैया नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सिन्हा, मीडिया प्रभारी मनोज झुन्नू एवं अकाश वर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़िए….