बलरामपुर। रामानुजगंज में कन्हर नदी पर वाटर स्टोरेज के लिए बनाए गए एनीकट का गेट खराब होने के कारण पानी लीकेज होने से शहर में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जल संसाधन विभाग के द्वारा एनीकट का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है.
एनीकट के गेट का कराया जा रहा मरम्मत कार्य
इस मामले में कन्हर नदी एनीकट में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान मौके पर मौजूद सब इंजीनियर विरेन्द्र पैकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनीकट में मरम्मत कार्य की जरूरत थी इस वजह से एनीकट के गेट के साइड में टूटने की वजह से पानी लीकेज हो रहा है जलसंसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश दिए पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है मानसून में यहां पानी स्टोर हो जाएगा यहां की जनता को आगे दिक्कत नहीं होगी.
एनीकट में पानी स्टोर नहीं होने से जल संकट
रामानुजगंज में लोगों के लिए गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए पानी स्टोरेज करने के लिए एनीकट का निर्माण कराया गया था. पानी नहीं स्टोर हो पा रहा था और लीकेज होकर बह जाता है. यहां के लोगों को एनीकट निर्माण से कोई लाभ नहीं मिला पानी की समस्या बरकरार रही. अब विभाग के द्वारा मानसून से पहले ही रिपेयरिंग कार्य को पूरा करने की कोशिश किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए…….
Bollywood Offbeat: राखी सावंत को हो सकता है कैंसर?, एक्स हसबैंड ने किया खुलासा