हजारीबाग : राज्य सरकार के खिलाफ बुधवार को भाजपाइयों ने हजारीबाग में जोरदार प्रदर्शन किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रांची के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछा दिया था. हेमंत सरकार इन तीन वर्षों की उपलब्धि बताएं. प्रखंड से जिला स्तर तक पदाधिकारी बेखौफ लूट में लगे हुए हैं. उन्हें कोई डर नहीं है, क्योंकि ऊपर दे कर आए हैं. झारखंड के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को ईडी के कार्यालय में भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में घंटों पूछताछ की गई.
विशिष्ट अतिथि सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार अपने तीन साल के शासनकाल में जनता के लिए क्या किया. यह उनके लिए किया जो उन्हें लूट का हिस्सा पहुंचाते हैं. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि गरीब जनता पैसे पदाधिकारी एवं मंत्री खा रहे हैं. उसका इंसाफ भगवान करेंगे.
इससे पहले स्टेडियम से भाजपाइयों ने हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं पूरे राज्य में व्याप्त भय, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति, हत्या, अनाचार, बालू, पत्थर, कोयले की लूट के विरोध में आक्रोशपूर्ण जन यात्रा निकाली. कार्यकर्ताओं ने हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ नारे लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे.
सभा को पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू, प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव, प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बटेश्वर मेहता, मेयर रोशनी तिर्की महापौर आदि ने संबोधित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने की. मौके पर उमेश मेहता, किशुन यादव, प्रो. सुरेंद्र सिन्हा, सुदेश चंद्रवंशी, केपी ओझा, हरीश श्रीवास्तव, भैया अभिमन्यु प्रसाद, विवेकानंद सिंह, दामोदर सिंह, राजेश गुप्ता, उमा पाठक, सुनील मेहता, रमेश ठाकुर, राजेश सहाय, विनोद भगत, मूलचंद साहू, सेवा महतो, दिनेश सिंह राठौर, विकास सिन्हा, तनवीर आलम, महेंद्र राम बिहारी, सुमन कुमार पप्पू, अजीत चंद्र चंद्रवंशी, रेणुका साव, कुंवर मनोज सिंह, मुकेश सिंह, भैया बांके बिहारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.