बलरामपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम एक दिवसीय प्रवास पर आज शनिवार काे बलरामपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्राम डौरा कोचली में पहुंचकर 71 लाख 12 हजार रुपये की लागत से बने नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने तहसील भवन के उद्घाटन के पश्चात तहसीलदार रॉकी एक्का को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने नये तहसील भवन का अवलोकन भी किया।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने तहसील कार्यालय परिसर में विधायक मद से शेड बनाने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने लगभग 26 करोड़ से अधिक की राशि के 61 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 12 करोड़ 72 लाख से अधिक की राशि के 59 कार्यों का भूमिपूजन जिसमे सीसी रोड निर्माण, पुलिया निर्माण एवं 13 करोड़ 74 लाख रुपए के 2 कार्यों का लोकार्पण जिसमे उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है।
कृषि मंत्री नेताम ने तहसील भवन के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले में विभिन्न विकास कार्य हो रहे है। सरकार सभी के हितों के लिए कार्य कर रही है। नये तहसील भवन से आस-पास के लोगों को काफी सुविधा होगी। भवन के निर्माण होने से राजस्व संबंधी दस्तावेजों का संधारण सही ढ़ंग से किया जाएगा। साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी। इससे इस क्षेत्र के 48 गांव के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के अंतर्गत 12 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न कार्य सम्पादित किये जायेंगे। उन्होंने सभी सबंधितों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप सभी स्थानीय जनप्रनिधियों को अवगत करायें।
उन्होंने स्वेच्छानुदान राशि के संबंध में भी क्षेत्रवासियों को अवगत कराया। कृषि मंत्री ने कहा कि, क्षेत्र के किसानों को धान बेचने के पश्चात बलरामपुर बार-बार जाना पड़ता है, इसके लिए व्यवस्था को सरल बनाने के लिए सहकारी बैंक व समिति की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जाएगा। जिससे किसानों का समय और संसाधनों की बचत होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में भी जानकारी देते हुए कहा कि, सभी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्युत समस्या के समाधान हेतु विद्युत सबस्टेशन का भी प्रयास किया जाएगा।
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत खुशी का दिन है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा नवीन तहसील कार्यालय भवन डौरा का उद्घाटन हुआ है। तहसील भवन के निर्माण से राजस्व संबंधी कार्यों में शीघ्रता आएगी। इसके लिए उन्होंने कृषि मंत्री नेताम का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मंत्री नेताम के मार्गदर्शन में जिले में विकास कार्य हो रहे है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद राम नेताम ने कहा कि, तहसील कार्यालय डौरा के नये भवन बन जाने से दस्तावेजों का संधारण अब उचित तरीके से होगा साथ ही कार्य में कुशलता और शीघ्रता आएगी, जल्द ही लोक सेवा केन्द्र की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिससे लोगों के आय, जाति, निवास, भूमि संबंधी दस्तावेज बनाए जाएंगे और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मंत्री ने किया 26 करोड़ 48 लाख रुपये से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
बलरामपुर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आज शनिवार काे अपने बलरामपुर प्रवास के दौरान डौरा-कोचली में 26 करोड़ 48 लाख से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन में ग्राम रनहत में 23.2 लाख रुपये की लागत से 2 सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम विश्रामपुर में 49.73 लाख रुपये की लागत से दाे सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम कंडा में 23.02 लाख रुपये से दाे सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम धनगांव में 19.17 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम टांगरमहरी में 8.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम भेलवाडीह में 11.51 लाख रुपये से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम कोटपाली में 57.51 की लागत से तीन सड़क निर्माण कार्य, ग्राम झलपी में 11.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम महेशपुर में 11.51 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण, ग्राम लिलौटी में 38.32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम राधाकृष्णनगर में 49.83 लाख रुपये से सीसी रोड़ निर्माण कार्य ग्राम महाराजगंज में 16.25 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण व 16.16 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम सौनी में 23.02 लाख रुपये की लागत से दाे सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम घाघरा में 42.58 लाख रुपये की लागत से दाे सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम डौरा में 19.17 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम डूमरखोरखा में 38.32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम तरकाखाड में 19.20 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम जाबर में 54.47 लाख रुपये से दाे सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम बादा में 26.83 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम जतरो में 8.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम सेंदूर में तीन भाग में 95.81 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम अमडंडा में 8.52 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़, ग्राम भनौरा में 11.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया।
इसी तरह ग्राम सुर्रा में 38.32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम जवाहरनगर सुर्रा में 11.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम दहेजवार में 23.01 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम पस्ता में दो भाग में 76.64 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम कृष्णनगर में 33.04 लाख रुपये की लागत से 02 सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम सरनाडीह में 19.17 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम संतोषीनगर में 26.10 लाख रुपये की लागत से 02 सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम झलरिया में 38.34 लाख रुपये की लागत से दाे सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम ओबरी में 27.68 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम भवानीपुर में 38.32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम खडीयादामर में 38.32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम भैंसामुण्डा में तीन भाग में 114.96 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम सरनाडीह में 23.64 रुपये की लागत से पुलिया निर्माण, ग्राम धनवारकला में 23.64 लाख रुपये की लागत से पुलिया निमार्ण, ग्राम खडीयादामर में 16.93 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण, ग्राम डूमरखोरखा में 22.89 लाख रुपये की लागत से पुलिया निमार्ण तथा ग्राम दहेजवार में 16.25 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण कार्य भूमिपूजन किया गया।
इसी प्रकार कृषि मंत्री नेताम के द्वारा ग्राम जामवंतपुर से भितियाही के देवधर नाला एवं हरीनडूब्बा नाला पर 687.81 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुलिया व पहुंच मार्ग तथा चनान नदी पर 687.55 लाख रुपये की लागत से बने पुलिया व पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया गया।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने डिण्डो में किया ग्रामीण बैंक शाखा का शुभारंभ
बलरामपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज शनिवार काे बलरामपुर जिले के दाैरे पर है। इस दाैरान उन्हाेंने विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत डिण्डो में ग्रामीण बैंक की नई शाखा का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बैंक कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
मंत्री नेताम ने इस पहल को ग्रामीण अंचल में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस शाखा के खुलने से आसपास के कई गांवों को लाभ मिलेगा। पहले ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, अब यह सुविधा घर के पास उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय लोग आसानी से बैंक खाते खोल सकेंगे तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि सीधे प्राप्त कर सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि वित्तीय समावेशन को भी मजबूती मिलेगी।
मंत्री नेताम ने बैंक परिसर का अवलोकन किया एवं तीन विद्यर्थियों को प्रतीकस्वरूप पासबुक वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही स्व-सहायता समूह की सात महिला समूहों को 6-6 लाख कुल 42 लाख रुपये की राशि स्वरोजगार हेतु ऋण स्वरूप प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग द्वारा संचालित चरण पादुका योजना के अंतर्गत ग्राम डिण्डो की तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं को चरण पादुकाएं वितरित की गईं। यह योजना राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में संलग्न श्रमिकों के लिए चलाई जा रही है, ताकि उन्हें कार्य करते समय पैरों की सुरक्षा मिल सके। मंत्री रामविचार नेताम ने स्वयं हितग्राही महिलाओं को चरण पादुकाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।
ये भी पढ़िए………