हजारीबाग : अपर पुलिस महानिदेशक अभियान, झारखंड संजय लाठकर ने बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र, हजारीबाग के अन्तर्गत आने वाले पांच जिलों में पांच एवं 10 वर्षों से अधिक पुराने लंबित आपराधिक कांडों की समीक्षा हजारीबाग पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में की.
इस समीक्षा बैठक में उन्होंने पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए अनुसंधानकर्ताओं और पर्यवेक्षी पदाधिकारियों को विभिन्न दिशनिर्देश दिए.
बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक, हजारीबाग नरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीआईडी एम. तमिलवानन, पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग मनोज रतन चोथे एवं अन्य चार जिलों के पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्ता उपस्थित थे.