बलरामपुर। रामानुजगंज शहर के नजदीक कमलपुर बैरियर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर शुक्रवार करीब 11 बजे नानक बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। अंबिकापुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही गुरू नानक बस क्रमांक CG 15 EB2264 के टक्कर सेबाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। रामानुजगंज पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
सब्जी लेकर लौटने के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मृणाल मंडल के घर में समारोह कार्यक्रम होने वाला था। जिसके लिए वह रामानुजगंज से सब्जी खरीदकर बाइक से अपने घर धनगांव वापस लौट रहा था, तभी अचानक कमलपुर फोरेस्ट बैरियर के नजदीक गुरू नानक बस ने सामने से टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना को लेकर रामानुजगंज बीएमओ डा हेमंत दीक्षित ने कहां कि हमें 11.30 बजे घटना की सूचना मिली थी कि एक एक्सीडेंट कमलपुर के पास हुई है। मृतक का नाम मृणाल मंडल (32 वर्ष) था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। ड्यूटी डॉक्टर ने पीएम किया है। रिपोर्ट आने के बाद ही ज्यादा जानकर दिया जा सकता है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों के बीच सौंप दिया गया है।