हजारीबाग, ऑफबीट संवाददाता: श्री दिगम्बर मंदिर बाड़म बाजार व बड़ा बाजार में रविवारीय पूजन की श्रृंखला रविवार को आचार्य विद्यासागर पाठशाला के सभी बच्चों ने भक्ति और उत्साह के साथ जिनेन्द्र देव की पूजन एवं प्रातः कालीन आराधना की. आज की विशेष प्रभावना अनिल (मिंटू) किरण बोहरा की ओर से प्रदान की गई. दिगंबर जैन समाज और पाठशाला परिवार की ओर से बहुत-बहुत अनुमोदना की गई.
श्री दिगम्बर मंदिर बड़ा बाजार में रविवारीय पूजन में विशेष प्रश्न मंच का विद्यालय परिवार की ओर से हुआ, जिसमें सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. आज की विशेष प्रभावना सुनील-बीना के पुत्र आयुष- जूही विनायका परिवार के द्वारा बहु जूही के आठवां के उपलक्ष्य में उनकी ओर से प्रदान की गई. सभी अभिवावकों से अनुरोध किया गया कि अपने बच्चों को अनुशासन एवं समय का विशेष ध्यान रखते हुए जिनेन्द्र देव की पूजन और शाम को होने वाले पाठशाला में जरूर सम्मलित करायें. संध्या में बच्चों ने भव्य महाआरती कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के भाग लिया.
संध्या में बच्चों को कराया गया ध्यान य्योग
मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि बच्चों के अंदर अच्छी आदतें डालना हम अभिभावकों की जिम्मेदारी है. बचपन से ही जब हम उनके अंदर सही दिनचर्या और खानपान सिखाते हैं तो आगे चलकर वहीं बच्चे स्वस्थ रहते हैं. अगर आप अपने बच्चों का सही मानसिक और शारीरिक विकास करना चाहते हैं तो उनके जीवन में योग को भी शामिल करें. बचपन से ही योग का नियमित अभ्यास उनको आगे चलकर बहुत फायदा देगा. इसी के तहत आज संध्या में छोटे-छोटे बच्चों को विद्यासागर ज्ञान पाठशाला में ध्यान योग कराया गया. चेलना सेठी के द्वारा अगले रविवार को बच्चों को कई तरह के योग के बारे में बताया जाएगा, जल्द ही उनके द्वारा एक शिविर का आयोजन भी सभी के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़िए….
Bollywood News: उर्वशी रौतेला ने क्रिटिक को भेजा मानहानि का नोटिस, जानिए क्या है मामला