रामानुजगंज, अनिल गुप्ता : सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ के चौथे दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए कन्हर नदी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 4 दिन तक चलने वाले छठ महापर्व की समाप्ति हुई. गौरतलब है कि नगर में दशकों से चैती छठ धूमधाम से मनाई जाती है. चैती छठ को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर देखा गया. नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के पहल पर नदी तक श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए डेढ़ सौ मीटर का अस्थाई सड़क एवं अस्थाई पुलिया का निर्माण, लाइटिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थी. कन्हर नदी में होने वाले व्रत को देखने के लिए छत्तीसगढ़ के दूसरे शहरों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे थे.
रेस्ट हाउस रोड जाम
सोमवार की शाम को छठ व्रत के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़े जन सैलाब के कारण रेस्ट हाउस रोड में जाम की उत्पन्न हो गई. कन्हर नदी में उमड़ी भीड़ के कारण नदी में लगाए गए होटलों में समान कम पड़ गए.
प्रसाद के लिए उमड़ी श्रधालुओं की भीड़
नगर के राम मंदिर के कनहर नदी के तट पर सूर्य देव के पूजा उपरांत लोगों में प्रसाद के लिए बहुत ही आस्था के साथ भीड़ आती है और इस भीड़ में क्या पुरुष क्या महिलाएं क्या बच्चे, कहे तो छठ मैया के प्रसाद के लिए कोई भी माननीय नहीं रह जाता सब अपना हाथ फैलाएं लोगों के सामने प्रसाद मांगते हैं छठ मैया का नगर के लोगों में इतनी आस्था है कि जो छठ करता है वह तो नदी के तट पर आता ही है बाकी नगर के हजारों लोग प्रसाद लेने के लिए आते हैं.
पहाड़ी मंदिर में भंडारे का आयोजन, लगी भक्तों की लंबी कतार
रामानुजगंज चैत्र नवरात्रि के सप्तमी के दिन पहाड़ी माई मंदिर एवं मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. वही पहाड़ी माई मंदिर समिति के द्वारा पहाड़ी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया. चैत्र नवरात्रि के सप्तमी के दिन पहाड़ी माई मंदिर एवं महामाया मंदिर में पट खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई. श्रधालुओं की कतार दोपहर तक पूजा-अर्चना करने के लिए लगी रही.
चैत्र नवरात्र के पहले दिन से ही पहाड़ी माई मंदिर एवं महामाया मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ रही है. दोनों स्थानों पर अखंड दीपक जलाए गए हैं. पहाड़ी माई मंदिर समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस दौरान समिति प्रमुख सुभाष जायसवाल सहित समिति के लोग उपस्थित रहे. चैत्र नवरात्र को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा मां महामाया मंदिर एवं पहाड़ी माई मंदिर की विशेष सजावट देख-रेख में कराई गई है. जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
दूसरे प्रदेशों से पहुंचे श्रद्धालु मत्था टेकने
मां महामाया मंदिर एवं पहाड़ी माई मंदिर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे. पहाड़ी माई मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के कारण मेला जैसा माहौल निर्मित हो गया था.
राम मंदिर में हुआ महा आरती का आयोजन हजारों लोग हुए सम्मिलित
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित राम मंदिर में महा आरती का आयोजन नगर अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें हजारों लोग सम्मिलित हुए. महा आरती का आयोजन राम मंदिर के मुख्य पुजारी सुदर्शन दुबे के देखरेख में संपन्न हुआ.
ये भी पढ़िए….
Hazaribagh: तीन दिवसीय भव्य ध्वजारोहण एवं विश्व शांति महायज्ञ संपन्न