डोमचांच (अरुण सूद)। थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीमंडा स्थित एक घर में शुक्रवार की रात डोमचांच पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेलते 22 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कालीमंडा स्थित एक घर में कई लोग सामूहिक रूप से जुआ का अड्डा चला रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी करते हुए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
इन जुआरियों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार जुआरियों में सुनील कुमार, पिता- कृष्णा साव, बबलू कुमार, पिता- लखन ठाकुर, विकास कुमार, पिता- शंकर साव, सुनील कुमार, पिता- गोविंद साव, आकाश कुमार, पिता- रामचंद्र साव, अजय कुमार यादव, पिता- छोटन यादव सभी माथाडीह निवासी, सुमन कुमार मेहता, पिता- महादेव मेहता, राजेश मेहता, पिता- सदानंद मेहता, नेतलाल कुमार मेहता, पिता- नीलकंठ मेहता, शिबू मेहता, पिता- जगदीश मेहता, श्याम मेहता, पिता- गोपाल मेहता, नीरज कुमार सिंह, पिता- प्रकाश सिंह सभी कालीमंडा निवासी, अनिल कुमार, पिता- शंभू राम, देवानंद मेहता, पिता- अंबिका मेहता, दोनों तेतरियाडीह निवासी, बबलू ठाकुर,पिता- लखन ठाकुर, बंगाईकला निवासी, पप्पू कुमार मेहता, पिता-छोटी मेहता, बबलू कुमार, पिता-रामकृष्ण यादव, दोनों जेरुआडीह निवासी, अरुण कुमार, पिता- मुन्नीलाल साव, विकास कुमार, पिता- राजेंद्र प्रसाद, दोनों बाजार रोड निवासी, सूरज कुमार, पिता- महेश मेहता, नावाडीह निवासी, रंजीत कुमार मेहता, पिता- लक्ष्मण मेहता, महेशपुर निवासी, दिलीप मेहता, पिता- परमेश्वर मेहता, मंझलीटांड निवासी हैं। जुआरियों के पास से नकद एक लाख नौ हजार 10 रुपए, तास की गड्डी के साथ 17 एंड्राइड और चार कीपैड मोबाइल को बरामद किया गया है।
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खां, एसआई सीडी सिंह, एएसआई नीरज कुमार, हवलदार सोहेल आलम सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
ये भी पढ़िए….
Koderma : एसआई सुनील कुमार के दोनों बच्चे सैनिक स्कूल में चयनित