चक्रधरपुर : 48 घंटे के अल्टीमेटम के बाद सोमवार सुबह 11 बजे से चक्रधरपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हो गया। इस दौरान नगर परिषद के सिटी मैनेजर जेसीबी मशीन लेकर सड़क पर उतरे। उनके साथ नगर परिषद के कर्मचारी भी मौजूद थे। एनएच 75 सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण किये विभिन्न ढांचों को जेसीबी से हटाकर खाली कराया गया। वहीं अतिक्रमण करने वालों से नगर परिषद ने जुर्माना भी वसूला।
कई लोगों ने किया विरोध
अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी के साथ आम लोगों की बहस भी हुई। आम लोगों का कहना है कि प्रशासन का डंडा सिर्फ गरीबों और बेरोजगारों पर चल रहा है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले बड़े लोगों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है।
एटीएम मशीन सरकारी जमीन पर
मामला एसबीआई बैंक का उठा। लोगों ने बताया कि एसबीआई बैंक का एटीएम मशीन सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर बनाया गया है, लेकिन इस एटीएम को हटाने की हिम्मत तक नगर परिषद नहीं दिखा रहा है। वहीं गरीबों को परेशान कर उनका रोजगार छिना जा रहा है। एक तरफ अतिक्रमण करने वाले बड़े लोगों को छोड़ा जा रहा है और दूसरी तरफ गरीबों पर सरकार जुल्म ढा रही है। इससे चक्रधरपुर के आम लोगों में असंतोष का माहौल खड़ा हो गया है।
कई जगहों को किया गया अतिक्रमण मुक्त
इधर, महेंद्र सिंह पेट्रोल पंप द्वारा भी नो पार्किंग बोर्ड सरकारी जमीन में लगा दिया गया था। उसमें भी चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा निर्देशित अवैध बोर्ड लगाया गया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद् ने इस बोर्ड को अवैध बताया और कहा की पेट्रोल पंप मालिक पर फर्जी बोर्ड लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी प्राप्त हुई है की अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई मैजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद नहीं था। ऐसे में विधि व्यवस्था भंग होती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
शहर के सभी सड़कों पर चलाएं जाएंगे अतिक्रमण अभियान
एसडीओ सह नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी रीना हांसदा के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया है। पहले दिन एनएच 75 पर चलाई जा रही है। शहर के बाटा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, तंबाकू पट्टी, कपड़ा पट्टी आदि सड़कों पर भी अभियान चलेगा।