
बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ निर्णायक प्रहार करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह की कमर तोड़ दी है। ओडिशा से बिहार गांजा पहुंचाने वाले नेटवर्क पर महीनों की सतत निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और जमीनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सहित तीन आरोपियों को बिहार के सासाराम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई “एंड टू एंड” रणनीति का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसमें एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए पूरे गिरोह तक पहुंच बनाई गई।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार, थाना कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र अंतर्गत गांजा तस्करी के एक बड़े प्रकरण में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। मामले की जड़ 26 अगस्त 2025 की रात से जुड़ी है, जब ओडिशा के बलांगीर क्षेत्र से अवैध रूप से गांजा लेकर बिहार जा रहा एक ट्रेक्टर दलधोवा घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जांच के दौरान ट्रेक्टर-ट्रॉली के नीचे बनाए गए विशेष चेंबर से 125 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। मौके से पकड़े गए ट्रेक्टर चालक अनुज कुमार को बाद में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
इस प्रारंभिक गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले को साधारण मानकर बंद नहीं किया, बल्कि तस्करी के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के उद्देश्य से गहन विवेचना शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल्स और साइबर सेल से मिली जानकारियों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि यह एक संगठित अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह है।
विवेचना के क्रम में अक्टूबर 2025 में एक अन्य आरोपी ज्ञानचंद पासवान को सासाराम से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस की नजर गिरोह के मुख्य सूत्रधारों पर टिक गई। तकनीकी विश्लेषण और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर यह सामने आया कि रंजन श्रीवास्तव, धीरज कुमार सिंह और विनय पासवान इस पूरे ऑपरेशन के संचालन में केंद्रीय भूमिका निभा रहे थे।
लगातार निगरानी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बलरामपुर पुलिस की विशेष टीम ने सासाराम, बिहार में दबिश देकर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में तस्करी की योजना, परिवहन का तरीका और पायलेटिंग की पूरी व्यवस्था का खुलासा हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर गांजा तस्करी के दौरान उपयोग में लाई गई एक मारुति ब्रेजा और एक टोयोटा ग्लैंजा कार भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों रंजन श्रीवास्तव, उम्र 30 वर्ष, निवासी तिलकापुर, धीरज कुमार सिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी तुर्की बाजार, विनय पासवान, उम्र 36 वर्ष, निवासी मोहदी गंज, सभी सासाराम, बिहार के निवासी को बलरामपुर लाकर विधिवत कार्रवाई की गई और सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सख्त चेतावनी
इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि बलरामपुर पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी। तस्करी से जुड़े हर व्यक्ति तक पहुंच बनाकर कानून के दायरे में लाया जाएगा, चाहे वह किसी भी राज्य में क्यों न छिपा हो।
ये भी पढ़िए………….
सुरक्षित सफर का संदेश लेकर सड़कों पर उतरे कलेक्टर-एसपी, निकाली जागरूकता बाइक रैली
