बलरामपुर। आत्मरक्षा, नशा मुक्ति और जनजागरूकता का संदेश लेकर राज्य स्तरीय आवासीय कुडो आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बीते शाम रामानुजगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में हुआ। यह शिविर 5 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर से आए युवा और बालिकाएं उत्साह के साथ भाग ले रही हैं।
इस शिविर का आयोजन जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर के मार्गदर्शन में तथा डिस्ट्रिक्ट कुडो एसोसिएशन बलरामपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन शर्मिला गुप्ता, चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट कुडो एसोसिएशन एवं अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति में विकास दोहरे (अध्यक्ष) और रवि पाण्डेय (सचिव) सहित सीता रजक, रोशन लाठिया, विनय दोहरे, नंदनी ठाकुर, गीता दोहरे, अमन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, श्रवण, सुमित, प्रदीप, संदीप, सरोज, अमृता और रविशंकर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर कन्हैया लाल अग्रवाल, अरुण केसरी, विकास गुप्ता, पवन गुप्ता और संजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण युवतियों में आत्मविश्वास और साहस का संचार करता है, वहीं युवाओं को अनुशासन और नेतृत्व का गुण सिखाता है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास दोहरे ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत नशा मुक्ति, कौशल विकास, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान और जनजागरूकता रैली से होगी। इसके बाद दिनभर आत्मरक्षा की विभिन्न विधाओं और मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के सत्र संचालित होंगे, जो शाम 8 बजे तक चलेंगे।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वावलंबन और सकारात्मक सोच की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल आत्मरक्षा का प्रशिक्षण है, बल्कि युवा ऊर्जा और सामाजिक जागरूकता का संगम भी बन गया है।
रामानुजगंज में इस आयोजन से युवाओं और बालिकाओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ है। यह पहल निश्चित रूप से प्रदेश के सामाजिक विकास और सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगी।

