बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पिता की हत्या के एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। थाना सामरीपाठ पुलिस ने घटना के महज कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। शराब के नशे में हुए पारिवारिक विवाद ने एक बाप-बेटे के रिश्ते को खून से रंग दिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम बेतपानी निवासी प्रार्थिया सोमारी नगेसिया उम्र 52 वर्ष ने दिनांक 03 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका सौतेला बेटा जयकरण नगेसिया उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बेतपानी, दिनांक 02 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3 बजे शराब के नशे में घर आया और अपने पिता से विवाद करने लगा।

विवाद के दौरान आरोपित जयकरण ने अपने पिता प्रभु नगेसिया को जमीन पर पटक दिया और हाथ-मुक्कों तथा पैरों से बेरहमी से मारपीट की। सिर, छाती और गर्दन पर गंभीर चोट लगने से प्रभु नगेसिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के समय मृतक का बेटा सुखदेव नगेसिया (कोरंधा) एवं संजय उर्फ संजू नगेसिया (आसनपानी) ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपित ने हमला जारी रखा।
प्रार्थिया की सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 35/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर शव का पंचनामा तैयार किया एवं पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर की संक्षिप्त पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सिर और छाती में आई गंभीर चोटों से आंतरिक रक्तस्राव के कारण होना बताया गया। मामला प्रथम दृष्टया हत्या का पाया जाने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 77/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस टीम ने आरोपित जयकरण नगेसिया को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपित द्वारा अपराध करना स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक आनन्द मसीह तिर्की, प्र.आर. 276 जयदीप सिंह, आरक्षक आदित्य कुजूर, अमित लकड़ा, शंकर सोनी, आशीष निकुंज, रविन्द्र कुमार भगत आदि की सराहनीय भूमिका रही।
ये भी पढ़िए………..
धनवार चेकपोस्ट पर हमला: पुरानी रंजिश में परिवहन कर्मचारियों से मारपीट, चार पकड़ाए