बलरामपुर। जिले के महराजगंज में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। टीम ने जब्ती की कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों सख्त चेतावनी भी दी है।
राजस्व विभाग से मिली जानकारी अनुसार, शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि, बलरामपुर जिले के ग्राम महराजगंज तहसील बलरामपुर की एक शासकीय भूमि खसरा नम्बर १५८४ रकबा ०.७६० हेक्टेयर पर ग्राम के एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। सूचना प्राप्त होते ही अनुभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर द्वारा तत्काल एक टीम बनाया गया एवं नेतृत्व करते हुए तत्काल मौके पर उपास्थि हुए। मौके पर मौजूद ग्रामवासियों एवं कब्जा कर रहे व्यक्ति से दस्तावेज की मांग की गई। जिसपर कब्जा करने वाले व्यक्ति द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और उसने स्वयं स्वीकार किया की वाद भूमि सरकारी है।

जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुऐ अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा मौके पर पड़े हुए निर्माण सामग्री को जब्त कर पंचायत सरपंच के सपुर्द किया गया एवं कब्जा व निर्माण की मंशा से किया गये गढ़ो को जेसीबी के माध्यम से भरवाया एवं सरपंच एवं अन्य उपस्थित ग्रामवासियों को वाद भूमि पर कब्जा नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया।
उल्लेखनीय है कि, वाद भूमि के एक अंश भाग में महतारी सदन का निर्माण किया जा रहा और एक अंश भाग में बालक छात्रावास के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी बलरामपुर द्वारा सभी ग्राम वासियो से अपील की गई है कि, वे न स्वयं अतिक्रमण करें और न किसी और को करने दे।
कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी बलरामपुर आनंद राम नेताम के साथ नायब तहसीलदार बलरामपुर रवि कुमार भोजवानी, हल्का पटवारी महाराजगंज पंकज कच्छप पुलिस बल चौकी गणेशमोड़ उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए…………