बलरामपुर। शुक्रवार देर रात बारात के लिए जा रहे पिकअप वाहन पलटने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। हादसे में एक की मौत भी हुई है। जबकि दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया है। मौके वारदात से पिकअप वाहन छोड़ चालक फरार हो गया है। रामानुजगंज पुलिस शव को कब्जे लेकर शनिवार को रामानुजगंज सीएचसी में पीएम करवा कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत शिवपुर से बारात के लिए पिकअप वाहन मितगई के लिए निकली। पिकअप वाहन में 11 बच्चे सवार थे। मितगई से पहले पलटनिया मोड़ में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घटना के बाद वाहन छोड़ चालक फरार हो गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस सभी को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। जहां करमदयाल (11 वर्ष) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुरेश सिंह (10 वर्ष) और मनदीप सिंह (14 वर्ष) की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। जबकि आधा दर्जन घायलों का इलाज रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
रामानुजगंज पुलिस ने शनिवार को शव का पंचनामा करवाने के बाद पीएम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि मामले में मर्ग इंटीमेशन के बाद प्राथमिक दर्ज हो गई है। वाहन मालिक का पता चल गया है जल्द फरार आरोपित को पकड़ लिया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।