बलरामपुर। जिले के दोनों नगरपालिकाओं से नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह में सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए और सभी विजयी अध्यक्ष और पार्षदों को बधाई दिए।
बलरामपुर और रामानुजगंज नगरपालिका के अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ
नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने आज कृषि मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य एवं सरगुजा सासंद चिंतामणि महराज की उपस्थिति में शपथ ली। बलरामपुर एसडीएम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष लोधी राम एक्का और पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वहीं रामानुजगंज नगरपालिका के अध्यक्ष रमन अग्रवाल समेत सभी पार्षदों ने शपथ ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुराने सेवक को एक बार फिर सेवा करने का अवसर मिला है, नगर की जनता को मैं धन्यवाद देता हूं। आज इस शपथ ग्रहण समारोह में जिले के लोकप्रिय मंत्री रामविचार नेताम और सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज शामिल हुए है। आने वाले पांच वर्षों के अंदर हम सभी पंद्रहों पार्षद मिलकर नगर में विकास की गंगा बहाएंगे।
ऐतिहासिक जीत की बधाई: नेताम
मीडिया को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि रामानुजगंज नगरपालिका बनने के बाद आज निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों की आज शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुई। रामानुजगंज नगरपालिका बनने के बाद भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है। नगरपालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने भारी मतों से जीत दर्ज की और भाजपा समर्थित बारह वार्ड पार्षद विजयी हुए है। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और दोनों नागपालिकाओं के अध्यक्षों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।
ये भी पढ़िए……
अपडेट: हजारीबाग के फतहा में एनटीपीसी अधिकारी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों को धरपकड़ में जुटी पुलिस