दुमका। मयूराक्षी नदी में डूबने से बिहार के पूर्णिया जिले के इंजीनियरिंग के छात्र पीयूष कुमार की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। देर रात तक छात्र के शव को निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार की सुबह आस-पास के मछुआरों ने छात्र के शव को ढूंढ निकाला। पुलिस शव को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
इधर पुत्र पीयूष के नदी में डूबने की खबर पाकर माता-पिता पूर्णिया से सुबह दुमका पहुंच सीधे हुए बास्कीचक गांव पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंच आस-पास के ग्रामीण और मछुआरों को इकट्ठा किया। उन लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। पीयूष के शव को देखते ही परिजन चीत्कार कर उठे, जिससे पूरा इलाका गमगीन हो गया। छात्र पीयूष के पिता संजीव कुमार पूर्णिया में किसी निजी संस्थान में काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि पीयूष पश्चिम बंगाल के हल्दिया इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवें सेमेस्टर का छात्र था। उसकी परीक्षा समाप्त हुई थी और 11 जुलाई को घर पहुंचने वाला था। उसके साथ पूर्णिया का ही उसका एक दोस्त अमर रहता था। इसी बीच दोनों मंगलवार की सुबह कविगुरु एक्सप्रेस से दुमका पहुंचे, जहां उनका एक स्कूली दोस्त गौरव रहता था। पिता ने बताया कि उसके दो पुत्र में पीयूष छोटा है। बड़ा बेटा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है।
ये भी पढ़िए…….
NEET धांधली को लेकर NSUI ने निकाला मशाल जुलूस, शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा