हजारीबाग। खतियानी परिवार की बैठक शनिवार को मो. हकीम की अध्यक्षता में सदर हज़ारीबाग के ग्राम चपवा में हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई और खेद व्यक्त किया गया कि पिछले कई सप्ताह से खतियानी परिवार की ओर से पक्ष-विपक्ष के उम्मीदवारों से ज्वलंत समस्याएं नौकरी, रोजगार, महंगाई के सवालों पर जवाब मांगा जा रहा है और यह कि झारखंड में भरपूर खनिज सम्पदा होने के बाद भी अब तक विकसित प्रदेश क्यों नहीं हुआ। अब तक किसी पक्ष से संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
खतियानी परिवार का मानना है कि दुर्भाग्य है कि अब तक इस प्रदेश को जुझारू, लड़ने और कुछ करने वाले प्रतिनिधि नहीं मिले। हमारे मतों सें चुनाव जीत कर सांसद, विधायक बनते हैं और हमारे टैक्स के पैसो सें इन्हें बंगलो, सुरक्षा, हवाई उड़ाने, रेलवे, महंगे हॉस्पिटल, तमाम उम्र पेंशन आदि की सुविधाएं मिलती हैं और हमें ही बेवक़ूफ समझते या बनाते हैं। इन्हे याद रखना चाहिए और खतियानी परिवार भी मानती है कि जनता प्रतीनिधियों से अधिक समझ्दार होती है। देखना है आगे पक्ष और विपक्ष जनता की उम्मीदो पर कितना खरा उतरती है। खतियानी परिवार फ़िर से मांग करती है कि इलेक्शन कमीशन चुनाव में नफरत फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखे और सख्त कार्रवाई करे और खुद इलेक्शन कमीशन निष्पक्ष रह कर चुनाव सम्पन्न कराए।
बैठक में सईद अहमद, मो. साबिर, बोधी साव, मो. आशिक, सुरेश महतो, शम्भू ठाकुर, बिन्दू देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी, महेश विश्वकर्मा, तनवीर अहमद, राधा देवी, मो. मुश्ताक,शंकर उराव,सिलिस्टा भेंगरा, मो. मुस्तकीम, अशोक राम, डॉ. ए.के मेहता, डॉ. सी.पी दांगी, भुनेश्वर महतो, देवेन्द्र प्रसाद, मुस्लिम अन्सारी, अन्वर हुसैन, गेन्दीया देवी, सहीदा खातून, आम्ना खातून, मेखलाल दास, समेत अन्य साथी भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए…..