बलरामपुर। उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र रामानुजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती कार्यक्रम डॉ रविन्द्र तिग्गा अधिष्ठाता के मार्गदर्शन में धूमधाम से मनाया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ ममता पैकरा के द्वारा बाबा साहब के चलचित्र और मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर किया गया. डॉ द्वारिका धीश चुरपाल ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब की जीवनी एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान के बारे में बताया. प्रथम वर्ष के छात्रों अविनाश सुंदर मनु त्रिपाठी द्वारा भाषण एवं गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रथम वर्ष के छात्र पंकज यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश्वर साहू के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में डॉ प्रिती टोप्पो डॉ शशिकला लकड़ा डॉ गुंजेश्री गोंड कुमारी चंद्रकला एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़िए…..
Dream 11 Winner: बलरामपुर जिले में युवक ने ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर जीते अठारह लाख रुपए