कोडरमा, अरुण सूद (Voter Awareness Program)। गुरुवार को जिला प्रशासन कोडरमा के सौजन्य से पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑडिटोरियम कोडरमा में स्वीप कोषांग अर्थात् कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मुखिया और बीएलओ का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में डीसी मेघा भारद्वाज शामिल हुई। डीसी मेघा भारद्वाज, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डीसी मेघा भारद्वाज ने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अपने मतदान केन्द्रों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने और मतदाता सूची से त्रुटियों को दूर करने से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन करते हुए बूथ आइकॉन भी बनाये। बूथ अवेयरनेस ग्रुप में अधिक से अधिक लोगो को सदस्य बनायें। (Voter Awareness Program)
डीसी ने सभी बीएलओ को 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित करने को कहा, साथ ही दिव्यांग मतदाताओं का भी सर्वे करने की बात कही। छूटे हुए बिरहोरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को कहा। सभी बीएलओ से अपील करते हुए कहा कि आप अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता को मताधिकार के प्रयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक करें।
वरीय पदाधिकारी सह वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने बूथ स्तर पर बीएलओ के द्वारा किए जाने वाले मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि छुटे हुए मतदाताओं का निबंधन, स्थान परिवर्त्तन्, नाम इत्यादि में संशोधन, दिव्यांग, वृद्ध, वचित समूह, प्रवासी मतदाताओं की मैपिंग, विगत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत एवं कम महिला मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में कग मतदान होने के कारणों की पहचान करना एवं प्रतिवेदित करना, विगत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत एवं कम महिला मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रो में विशेष जागरूकता कार्यक्रम, निर्वाचन आयोग का चुनाव से सथचित एप को मोबाईल में डाउनलौड एवं उपयोग कराना जैसे – वोटर हेल्पलाईन एप, के०वाई०सी एप, सि-विजित एप PWD APP इत्यादि, KODERMA ELECTION MANAGEMENT APP को डाउनलोड, पंजीकरण एवं उपयोग कराना, चुनाव पठाशाला / रात्रि चौपाल के माध्यम से मतदाता जागरूकता, पेटिंग, महेन्दी, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिता, दिवार पर वाल पेंटिंग, स्लोगन लेखन इत्यादि के माध्यम से जागरूकता, सभी कार्यक्रम में नैतिक मतदान शपथ इत्यादि कार्यों को करने की जानकारी दिया गया। (Voter Awareness Program)
Voter Awareness Program: स्वीप कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में दी गई जानकारी
स्वीप नोडल पदाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन करने और स्वयं सहायता समूहों एवं सखी मंडलों के मध्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, (Voter Awareness Program) कार्यालय एवं संस्थाओं में वीएएफ का पुनर्गठन व हस्ताक्षर अभियान, हाट बाजार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, स्कूलों/विद्यालय/प्रशिक्षण संस्थानों/आंगनबाड़ी केंद्र प्रमुख स्थलों/कार्यालय में स्लोगन लेख इत्यादि करने को कहा गया। इसके साथ ही अंचल अधिकारी कोडरमा द्वारा मतदाता सूची में निबंधन करने से संबंधित जानकारी दिया गया
निर्वाचन आयोग से संबंधित एप की जानकारी दिया गया….जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री सुभाष यादव द्वारा निर्वाचन आयोग से संबंधित एप की जानकारी दिया गया। उन्होंने वोटर हेल्पलाईन एप, के०वाई०सी एप, सि-विजित एप PWD APP, KODERMA ELECTION MANAGEMENT APP की जानकारी दिये। सभी ही सभी एप्प को डाउनलोड कराया गया।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक व समाज कल्याण विभाग के कर्मी व मुखिया और बीएलओ मौजूद रहे। (Voter Awareness Program)
ये भी पढ़िए………..