टोक्यो। जापान का शिका परमाणु संयंत्र इस साल के पहले दिन आए 7.6 तीव्रता के भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इशिकावा प्रांत में स्थापित इस परमाणु ऊर्जा संयंत्र में भूकंप ने कई तरह की समस्याएं पैदा कर दी हैं।
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शक्तिशाली भूकंप के झटके परमाणु ऊर्जा संयंत्र की संचालक होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के अनुमानों से आंशिक रूप से अधिक थे। भूकंप के कारण संयंत्र के ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव हुआ और बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
शिका परमाणु संयंत्र में नंबर 1 और नंबर 2 रिएक्टर को भूकंप से बहुत पहले ऑफलाइन कर दिया गया था। 10 जनवरी को कंपनी ने कहा था कि नंबर 2 रिएक्टर को फिर से शुरू करने से पहले नए नियामक मानकों की समीक्षा की जा रही है। फिलहाल ईंधन भंडारण पूल में कुल 1,657 परमाणु ईंधन असेंबलियों को बाहरी ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करके ठंडा किया जा रहा है।
ये भी पढ़िए…………
रक्तदाता सेवा समिति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर चार को