धमतरी। जिले के तीन सीटों में द्वितीय चरण के तहत विधानसभा चुनाव होना है, इसके लिए 21 अक्टूबर से नामांकन फार्माें की बिक्री शुरू हो गई। पहले ही दिन विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 15 लोगों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन फार्म खरीदे। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोगों की गहमा-गहमी रहा। सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट प्रवेश मार्ग से लेकर नामांकन फार्म बिक्री कक्ष व जमा कक्षों में पुलिस अधिकारी व जवान बड़ी संख्या में तैनात रहे।
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर धमतरी में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से नामांकन फार्माें की बिक्री एक ही परिसर में विधानसभा क्षेत्र सिहावा, धमतरी और कुरूद के लिए तीन अलग-अलग काउंटर में शुरू हुई। नामांकन के पहले दिन तीनों विधानसभा सीटों के लिए कुल 15 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदें। जिसमें सिहावा विधानसभा क्षेत्र के चार, धमतरी के पांच और कुरूद विधानसभा क्षेत्र के लिए छह फार्म शामिल है। सिहावा विधानसभा क्षेत्र-56 के लिए लखन लाल धु्रव ने डा लक्ष्मी धु्रव के लिए, जैतपुरी के डोमार सिंह नेताम, बोरसी के जीवराखन मरई और श्रवण मरकाम ने फार्म खरीदे हैं। इसी तरह कुरूद विधानसभा क्षेत्र-57 के लिए कुरूद सुरेश अग्रवाल ने अजय चंद्राकर के लिए, भेंडरा के परमेश्वर जांगड़े, दहदहा के संजय चंद्राकर, सेन्हाभाठा के चंद्रहास साहू, गातापार के प्रेमसिंह और रूद्री रोड धमतरी के जयंत साहू ने कुरूद में चुनाव लड़ने नामांकन फार्म खरीदे हैं।
जानकारी के अनुसार धमतरी विधानसभा क्षेत्र-58 में चुनाव लड़ने के लिए विशाल शर्मा ने गुरूमुख सिंह होरा के लिए फार्म खरीदा, रूद्री के सुशांतकान पिल्लेवार ने दिग्विजय सिंह कृदत्त के लिए, घनाराम साहू, धमतरी के आशीष कुमार थिटे और सदर दक्षिण वार्ड के युवती गीता सारथी ने भी चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीदे हैं। दोपहर तीन बजे के बाद नामांकन बिक्री थम गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र सिहावा, धमतरी और कुरूद के लिए रिटर्निंग आफिसर कक्ष अलग-अलग बनाया गया है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के लिए कक्ष क्रमांक नौ, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के लिए 25 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 धमतरी के लिए कक्ष क्रमांक तीन बनाए गए है, जहां सुरक्षा के बीच नामांकन फार्म जमा होंगे। तीनों कक्षों में रिटर्निंग आफिसर धमतरी, कुरूद और सिहावा के एसडीएम को बनाए गए है। वहीं तीन काउंटरों पर मतदाता सूची अवलोकन की सुविधा है। 30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म जमा लिए जाएंगे। 31 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। दो नवंबर तक नाम वापसी के लिए समय निर्धारित है। 17 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
ये भी पढ़िए……