बलरामपुर, अनिल गुप्ता। नगर के आढ़त मोड़ (सेठ मोहल्ला) स्थित ज्वेलरी दुकान से मंगलवार की सुबह 11 बजे बाइक सवार 2 लुटेरे सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। दुकान संचालिका ने युवकों का पीछा किया लेकिन लुटेरे तेजी से फरार हो गए। दरअसल महिला घर से सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग लेकर दुकान खोलने पहुंची थी। उसने जैसे ही शटर उठाया, उसी समय पीछे से बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 9.5 लाख रुपए के जेवर होने की बात कही जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। लूट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महिला के पति की मौत 2 साल पूर्व कोरोनाकाल में हो गई थी, महिला के दो बच्चे है। पालन पोषण की जिम्मेवारी इन्ही की है। महिला का रो-रोकर बुरा हाल है।
मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे रामानुजगंज नगर के मध्य भीड़भाड़ वाले आढ़त मोड़ के पास स्थित शंभू ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी घर से सोने-चांदी की जेवर से भरा बैग लेकर अपना ज्वेलरी दुकान खोलने आई थी।
शटर उठाकर जैसे ही वह दुकान में प्रवेश कर रही थी, इसी दौरान बाइक सवार 2 युवक बैग उठाकर तेजी से बिजली ऑफिस की ओर फरार हो गए। ज्वेलरी की कीमत करीब 9.5 लाख रुपए बताई जा रही है।
कोरोना में हुई थी पति की मौत, महिला का रो-रो कर बुरा हाल
दुकान की संचालिका सुषमा सोनी के पति की 2 वर्ष पूर्व कोरोना से मौत हो गई थी। महिला के दो बच्चे भी है। किसी प्रकार से वह दुकान का संचालन कर रही थी। दुकान की पूरी पूंजी लुट जाने से महिला अवाक हो गई, उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। महिला रोते-रोते बार-बार बेहोश भी हो जा रही थी। दुकान का अभी तक कर्ज पूरा नहीं हुआ था और इतनी बड़ी लूट से महिला सदमे में है। बार बार महिला एक ही बात बात दोहरा रही है कि अब मैं जीना नहीं चाहती हूं।
सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार 2 युवक दुकान के पास पहुंचते हैं। एक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है, जबकि दूसरा पीछे बैठा हुआ है। पीछे बैठा युवक आराम से उतरकर महिला के दुकान में पहुंचा और बैग छीनकर भागने लगा।
नगर में है दहशत का माहौल
जिस प्रकार से नगर के मध्य भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बैग छीनकर भागने की बड़ी घटना हुई। इससे पूरे नगर में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी लोगों को मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
झारखंड की ओर भागे लुटेरे, जांच शुरू
इस मामले में एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आज प्रातः 11 बजे के करीब स्थानीय निवासी का ज्वेलरी का दुकान खोलने के क्रम में गहनों से भरा बैग कुछ लुटेरों के द्वारा लूट लिया गया। प्रारंभिक जांच में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी झारखंड की ओर भागे है। जिसकी तलाश जारी है। आगे कहा कि ज्वेलरी की कीमत 9.5 लाख रुपए है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। लुटेरों को धर दबोचने के लिए पुलिस बल ने कमर कस ली है। एडिशनल एसपी के निर्देश में रामानुजगंज के टीआई संतराम आयाम, एडीओपी एवं अन्य पुलिस बल के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।