बलरामपुर, अनिल गुप्ता। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयनगर यादव पारा बस्ती में छोटे बच्चे उफनते हुए नाले को पार करते हुए स्कूल जा रहे हैं. यह मार्ग विजयनगर को पिपरौल होते हुए जिला मुख्यालय बलरामपुर से जोड़ता है.
बारिश के मौसम में दिक्कतों का सामना

बलरामपुर में बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयनगर के लोग बारिश के दिनों में आवागमन के साधन न होने से परेशान हैं. यहां पुलिया न होने के कारण बारिश के दिनों में ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पुलिया न होने से होती है दिक्कतें: दरअसल, ये मार्ग विजयनगर के यादव पारा को पिपरौल होते हुए जिला मुख्यालय बलरामपुर से जोड़ता है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान ही नहीं जा रहा है. यहां लगभग 200-300 घर मौजूद है. लगभग 600 की आबादी यहां रहती है. लेकिन पुलिया न होने के कारण लोगों को हर दिन बड़े नाले को पार कर जाना पड़ता है.
ये भी पढ़िए….