बलरामपुर, अनिल गुप्ता : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश में पर भारत निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 25 अगस्त से 31 अगस्त तक बूढ़ा तालाब रायपुर परिसर में मतदाता महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें राज्य से 6 जिलों सहित बलरामपुर के द्वारा भी जिले में चल रही मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियूस एक्का के मार्गदर्शन में किया गया है, जिसमे प्रमुख रूप से संकल्प वृक्ष, मतवीर तथा पेपर बैग के माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शनी लगाई गई है, इसके अतिरिक्त जिले में बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम मतदाता सूची के संबंध में गतिविधियों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग ने किया स्टाल का अवलोकन, जाना संकल्प वृक्ष का उद्देश्य
रायपुर में लगे बलरामपुर के स्टाल का मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त सहित समस्त टीम के द्वारा अपने प्रवास के दौरान लगे स्टाल का अवलोकन किया, बलरामपुर स्टाल के अवलोकन के समय मुख्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा संकल्प वृक्ष के उद्देश्य के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही जिले की निर्वाचन गतिविधियों की सराहना की। मतदाता महोत्सव में लगे स्टाल का भ्रमण करने आये मतदाताओं के द्वारा भी संकल्प वृक्ष के महत्व को समझते हुए आगामी निर्वाचन में मतदान की शपथ ली, साथ ही जिले की थीम के साथ सेल्फी भी ली
क्या है संकल्प वृक्ष एवं मतवीर
विदित है कि बलरामपुर जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां पर पहाड़ी कोरवा, पंडो जाति के मतदाता भी निवासरत हैं। आयोग की मंशानुरूप सभी वर्ग अपने मताधिकार का उपयोग करें मतदान करें इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु मतदान के प्रति जागरुक करना है। जिले में आगामी निर्वाचन में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संकल्प वृक्ष के माध्यम से जागरूकता प्रचार किया जा रहा है जिसमे सभी के द्वारा उनके मतदान क्षेत्र में स्थित वृक्ष को आधार माने हुए आगामी निर्वाचन में मतदान का संकल्प लिया जाएगा।
जिले में हर घर तक मतदाता सूची तथा मतदान की जानकारी प्राप्त हो इसे सुनिश्चित करने के लिए पहली बार मतदाता बने युवाओं तथा भावी मतदाताओं को मत-वीर के रूप में तैयार किया जा रहा है ,जिस हेतु सर्वप्रथम हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची एव्म मतदान जागरूकता के विषय पर चरण बद्ध रूप से जानकरी प्रदान की जा रही है, इसी क्रम में बच्चों के द्वारा दोस्तों परिवार तथा मोहल्ले में लोगों को मतदान की जागरूकता सम्बंधित जानकरी दी जावेगी।
जिले के नवाचार पेपर बैग की हुई प्रशंसा
बलरामपुर जिले में में नगरीय क्षेत्र में आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाता सूची की जानकारी तथा माध्यमों से अवगत कराने के लिए पेपर बैग तैयार किया गया है जिसे राशन दुकान तथा मेडिकल स्टोर से सामग्री क्रय करने वाले लोगों को पेपर बैग प्रदान किया जा रहा है, मतदाताओं ने जिला निर्वाचन की जागरूकता के संबंध में किये गए इस पहल की सराहना की। मतदाता महोत्सव 2023 रायपुर में लगे स्टाल में पेपर बैग की प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसके तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ महोदया के द्वारा प्रशंसा की गई।