कोडरमा, अरुण सूद। भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा जल शक्ति अभियान एप्प (JSA APP) तैयार किया गया है। जिसमें जल संबंधित जल संरचना (WATER STRUCTURE) का जियो टैगिंग एप्प के माध्यम से किया जाना है। इसी को लेकर उप विकास आयुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह जल शक्ति से संबंधित बैठक डीआरडीए सभागार में संपन्न हुआ।
जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी के द्वारा भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय और एन.आई.सी के द्वारा विकसित जल शक्ति अभियान एप्प की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमे जल संबंधित Water structure का Geo tagging की जाएगी। जिला अभियंता जिला परिषद्, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कनीय अभियंता नगर परिषद् झुमरी तिलैया, कनीय अभियंता नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच, प्रखंड स्तरीय सभी नोडल पदाधिकारी जल शक्ति केंद्र, तकनीकी विशेषज्ञ को प्रशिक्षण दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को जल से संबंधित जल संरचना (WATER STRUCTURE) का जियो टैगिंग एप्प के माध्यम करना सुनिश्चित करेंगे। जितने भी अमृत सरोवर के तहत तालाब को निर्माण पूरा हो चुका है, उसे जियो टैगिंग करते हुए एप्प में अपलोड करने का निर्देश दिया गया।