बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के तीन महीने पहले ही बीजेपी ने अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दिया है. सरगुजा संभाग की हाई-प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम को उम्मीदवार बनाया है. नेताम 1990 से 2013 तक रामानुजगंज के विधायक रह चुके हैं. 2013 से अब तक रामानुजगंज सीट पर कांग्रेस का कब्जा है यहां से कांग्रेस के बृहस्पति सिंह विधायक हैं.
रामानुजगंज विधानसभा सीट से नेताम बीजेपी के उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले बीजेपी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बलरामपुर जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़िए…
Jharkhand: रजरप्पा मंदिर पहुंचे सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत, साधारण व्यक्ति की तरह की पूजा अर्चना