बलरामपुर, अनिल गुप्ता। छत्तीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग के निर्देशानुसार एवं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बलरामपुर-रामानुजगंज डॉ तनवीर अहमद के मार्गदर्शन में विकासखंड रामचंद्रपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रांतीय राजमार्गों पर विचरण करने वाले पशुओं में रेडियम बेल्ट पहनाने का एवं टैगिंग कार्य संपादित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु एवं प्रांतीय राजमार्ग हेतु दो टीमों का गठन करके के रेडियम बेल्ट पहनाने, बनाने एवं टैगिंग कार्य संपादित किया जा रहा है।
इस अभियान में अभी तक 85 पशुओं को रेडियम बेल्ट पहना जा चुका है एवं साथ साथ ही 127 पशुओं का टैगिंग कार्य संपादित कर इनाफ पोर्टल में एंट्री किया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत कल गुरुवार को नगर पंचायत रामानुजगंज से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर विचरण करने वाले 23 घुमंतू पशुओं में रेडियम बेल्ट पहनाया गया एवम 18 पशुओं में टैग लगाया गया ।
उक्त कार्य के सफल संचालन में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एस सेंगर, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी बीवी गुप्ता, आनंदराम, मुकेश पाल विजयपाल, देवकुमार, गोपाल प्रजापति एवं अन्य विभागीय अमले का सहयोग रहा। इस अभियान के अंतर्गत विकासखंड से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एवम प्रांतीय राजमार्ग के किनारे घूमने वाले एवं निवास करने वाले समस्त पशुओं में रेडियम बेल्ट पहनाने का एवं टैगिंग कार्य संपादित किया जाएगा।