धनबाद। जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित जेसी मल्लिक रोड में एक विवाहिता ने पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली. मामला शनिवार देर शाम की है. विवाहिता का नाम शिल्पी कुमारी है. शिल्पी के मायके वालों ने दहेज की खातिर गला घोंट कर मारने फिर फंदे में लटकाए जाने का आरोप लगाया है. मृतका के पति का नाम सुभाष कुमार साव है. इनका घर जेसी मल्लिक रोड में नेपाल काली मंदिर के समीप है. वहीं मृतका का मायके धनसार थाना क्षेत्र के दुहाटांड़ में है.
शव को हॉस्पिटल में छोड़ ससुराल वाले फरार
मृतका के भाई आशीष साव ने बताया कि बहन की गला दबाकर हत्या करने के बाद ससुराल वालों ने फंदे से शव को उतार कर फोन किया. ससुराल वालों ने बताया कि उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक ससुराल वाले उसे एसएनएमएमसीएच ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ससुराल वाले अस्पताल से भाग गए. मृतका के भाई के मुताबिक हमलोग आनन फानन में अस्पताल पहुंचे. इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को थाने ले जा कर परिजनों ने हंगामा किया. लोग गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
थाने में आरोपी की हुई चप्पलों से पिटाई
परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को आज थाने बुलाया था. यहां पहले से मौजूद और आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. यहां महिलाओं ने बताया कि मृतका गर्भवती थी. आरोपी को पीटता देख पुलिस उसे थाने के भीतर ले गई. इसके बाद महिलाओं ने आरोपी की मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. थाना परिसर में ही महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और आरोपी समेत उसके पूरे परिवार को जेल भेजने की मांग कर रही थी.
सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव का काम करता है मृतका का पति
मृतका के भाई आशीष साव ने बताया कि बहन की शादी 14 मई 2022 को हुई थी. पति सुभाष कुमार साव आयुर्वेदिक कंपनी में सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव का काम करता है. शादी के बाद से पति और उसके परिवार वाले शिल्पी कुमारी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मायके पक्ष वालों ने दो लाख रुपए ससुराल वालों को दिए भी थे. जिसके बाद और 5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी. कई बार पति ने तलाक देने की बात भी कही थी.
ये भी पढ़िए…