गिरिडीह। जिले में शनिवार की रात बराकर नदी में गिरी सम्राट बस के घायलों का इलाज जिले के तीन अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. कुल घायलों की संख्या 23 है. अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी की हालत सामान्य है. घायलों में 11 का इलाज सदर अस्पताल, आठ का नवजीवन व चार का गोवर्धनलाल नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं इस घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गई है.
अभी तक तीन मृतकों की हो सकी है पहचान
अभी तक तीन लोगों की पहचान हो सकी है. इसकी पुष्टि जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने की है. मरने वालों में कृषि विभाग में कार्यरत बक्सीडीह रोड निवासी 42 वर्षीय संतोष कुमार अग्रवाल, कोलडीहा हुट्टी बाजार निवासी 55 वर्षीय मानिक चंद अग्रवाल, बस का खलासी विष्णुगढ़ निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार धनिया है. वहीं चौथे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बस का एक्सिडेंट बाइक सवार को बचाने के क्रम में हुई है. बस मालिक राजू खान के मुताबिक रांची के सरकारी बस स्टैंड से बस दोपहर 03:45 बजे खुली. बस स्टैंड से 11 यात्रियों को लेकर बस रवाना हुई. रांची के ही बूटी मोड़ पर तीन यात्री सवार हुए. रांची से बस 14 यात्रियों को लेकर बस गिरिडीह के लिए निकली. उन्होंने बताया कि बस को चालक टिंकू मंडल चला रहा था.
घटना कैसे हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के क्रम में चालक के साइड से ही बस पलटी. इस दुर्घटना में बस चालक घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालिक के अनुसार उन्हें किसी ने सूचना दी कि बाइक सवार को बचाने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उन्होंने कहा कि चालक ही सही घटनाक्रम बता सकता है.
कांवरियों ने की मदद, देर रात तक चला बचाव कार्य
बराकर पुल से नीचे जब बस गिरी उसी वक्त बिहार के कुछ कांवरिए बस में सवार होकर वहीं से गुजर रहे हैं. आनन-फानन में सभी कांवरियों ने लोगों की मदद की. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी जुटे और लोगों की मदद में लगे रहे. देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा.
घटना की सूचना मिलते ही जिला व आसपास के एक दर्जन एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को बस से निकालकर सदर अस्पताल व नवजीवन नर्सिंग होम भेजा गया. रात होने के बाद भी आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और लोगों को निकालने में सहायता करने लगे.