रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। नगर के वार्ड क्रमांक 9 निवासी अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की जिला अध्यक्ष सृष्टि नारायण तोमर के निवास पर राम लला सरकार का आगमन हुआ इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के द्वारा रामलला सरकार का स्वागत कर आशीर्वाद लिया.
बगैर पूछे लोगों की समस्या और उसका निराकरण बताने के मामले में मध्य प्रदेश की बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरद्र शास्त्री इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वहीं अब मध्यप्रदेश में पर्ची लिखकर लोगों को भूत, भविष्य और वर्तमान बताने वाले अयोध्या के राम लला सरकार की भी लोगों के बीच लोकप्रियता बढ़ी है. रामलला सरकार ने कहां की पर्ची लिखकर लोगों का भविष्य बताना कोई ट्रिक नहीं है. यह मां भवानी का आशीर्वाद है, मां कामाख्या की चरण रज है.
हजारों लोगों को मैंने नाम सहित बताता हूं कभी कभी कई पीढ़ियों के बारे में भी बताता हूं. राम भगवान की चरण जिस मस्तक पर लग जाए वह कुछ भी कर सकता है. राम लला सरकार ने कहा कि मंत्र में इतनी शक्ति है जिसका संकल्प के साथ दृढ़ता के साथ जाप किया जाए तो सब कुछ किया जा सकता है ब्रह्म सत्य है साधना में शक्ति है जिसने सरलता से सहजता से अपना जीवन भगवान के चरणों में रख दिया वह कुछ भी कर सकता है इसका कुछ लोग दुरुपयोग भी कर रहे दुरुपयोग नहीं करना चाहिए वही करना जिससे समाज कल्याण हो.