रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: शासकीय लरंग साय स्नाकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जयसवाल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.बी. सोनवानी, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति सदस्य विकास केसरी की उपस्थिति में महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरबी सोनवानी ने विभिन्न संकाय के प्रथम वर्ष के छात्र -छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश पर बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. आप लोगों से भी उम्मीद है कि आप लोगों के अभिभावको ने जिस उम्मीद से यहा अध्ययन के लिए आप को भेजे हैं उस उम्मीद पर आप खरा उतरेंगे.
आगे कहा महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक आप सबको बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है. आप सब से उम्मीद है कि पढ़ाई के साथ-साथ आप महाविद्यालय के अनुशासन का भी पालन करेंगे एवं महाविद्यालय के सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि महाविद्यालय के निरंतर विकास के लिए हम सब कार्यरत हैं. यहां सहायक अध्यापकों की पर्याप्त संख्या हो इसके लिए भी प्रयास हो रहे है. किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे एवं जनभागीदारी समिति के सदस्य विकास केसरी ने विभिन्न संकायों के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय प्रवेश पर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक रमेश खैवार, एस.के. धारी, एसबी यादव प्रिया जयसवाल, योगेश कुमार आदित्य दास उपस्थित रहे.
ये भी पढ़िए….