बलरामपुर: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन से मुआवजे की मांग को लेकर हाईटेंशन टावर पर चढ़कर युवक ने किया घंटों तक हंगामा किया. पुलिस ने समझाकर बड़ी मशक्कत से उसे नीचे उतारा. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन से मुआवजे की मांग को लेकर सालों से भटक रहा है युवक.
दरअसल शुक्रवार की दोपहर सत्येन्द्र सिंह मुआवजा की मांग को लेकर हाइ टेंशन टावर में चढ़ने के दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो वापस नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वह नीचे नहीं उतरे जिसके बाद लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देकर किसी तरह बड़ी मशक्कत से टावर से नीचे उतारा गया है.
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रमाण पत्र दे दिया गया लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला है जिससे सत्येन्द्र सिंह काफी दुखी हैं उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन उसके बावजूद सत्येन्द्र सिंह को मुआवजा नहीं मिल सका है.
ये भी पढ़िए….
Jamshedpur: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन